गोपालगंज, नवम्बर 7 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र में चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। यह प्राथमिकी अंचल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने दर्ज करायी है। लेकिन, इसमें किसी भी राजनीतिक दल के लोगों का न तो नाम शामिल है। न ही किसी व्यक्ति की पहचान की जा सकी है। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी में अज्ञात को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि 05 नवंबर की रात्रि करीब 9:15 बजे सोशल मीडिया पर भगवानपुर में रुपया बांटने से संबंधित वीडियो वायरल हुआ। जिसकी पुष्टि को लेकर जांच पड़ताल की गयी। इसी वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया है।

हिंदी हि...