पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि 17 नवंबर से आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगाl उन्होंने कहा कि चुनाव भय मुक्त और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हुआ। मतदान से लेकर मतगणना की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी कराई गई है। उन्होंने आजादी के बाद सबसे अधिक वोटर टर्न आउट पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता आई है। स्वीप अभियान के साथ-साथ पर्व त्योहार के दौरान काफी संख्या में लोग आए थे। इस वजह से वोटर टर्न आउट में वृद्धि दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान से लेकर मतगणना की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान शत प्रतिशत आर्म्स डिपॉजिट कराए गए। भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी की गई। पूरी...