बलिया, जनवरी 29 -- बलिया। शहर के आदर्शिनी टीवीएस शोरूम में नई बाइक का लाचिंग मंगलवार को विधि विधान से पूजन के बाद टीवीएस के ट्रेटरी मैनेजर आदित्य नारायण पाठक और शोरूम के डायरेक्टर नितिन वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शोरूम सेल्स मैनेजर ने इस नई बाइक की खुबियों को गिनाते हुए ग्राहकों को बताया कि इसका भविष्य बेहतर है, साथ ही हैंडलिंग, अप साइड डाउन सस्पेंशन, डुएल चैनल, एबीएस ब्रेक और तीन बेहतर कलर ब्लैक, ग्रे और व्हाइट है, जो ग्राहकों को बहुत पसंद आयेगी। वहीं इसका माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस मौके पर रजत वर्मा, संदीप वर्मा, सूरज पांडेय , सीवी मिश्र, सर्वेश राय, राशिद खान, वीरेंद्र कुमार यादव आदि थे। आभार प्रबंधक याकूब आजाद ने जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...