आगरा, अगस्त 13 -- राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे में परिवार के परिवार उजड़ गए। गांव असरौली में कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें से कई परिवार ऐसे हैं जिसने अपनी जान न गवाई हो या फिर चोटिल न हुआ। हादसे में किसी ने अपने पूरे परिवार को ही खो दिया, तो किसी बेटी, बेटा तो किसी ने पत्नी को खो दिया। एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई। दो परिवार सहित दो-दो लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के त्योहार पर बेटियां भी घर पर आई हुईं थी। गांव में खाटू श्याम के दर्शन की योजना बनाई के सभी लोग खाटूश्याम दर्शन के लिए चलेंगे। सभी ने रुपये जमा कर दस अगस्त की शाम को दो मैक्स पिकअप गाड़ी किराये पर की और दर्शन के लिए निकल गए। लौटते समय राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। हादसे में लाखन सिंह का पूरा परिवार उज...