अमरोहा, जनवरी 6 -- ढवारसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निरयावली खादर स्थित आयुष्मान आरोग्य केंद्र के ताले तोड़कर रविवार रात अज्ञात चोरों ने इनवर्टर-बैटरी सहित 30 हजार रुपये से अधिक का सामान चोरी कर लिया। सोमवार सुबह मामले की जानकारी हुई तो ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्राम प्रधान राजेश के नेतृत्व में ग्रामीणों ने केंद्र परिसर में प्रदर्शन किया और पुलिस गश्त पर सवाल उठाए। ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ साल पहले केंद्र में चोरी हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पारूल कसाना ने बताया कि वह शनिवार शाम केंद्र अच्छी तरह बंद करके गई थी। रात में किसी वक्त चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। मौके पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने जांच-पड़ताल की। थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ता...