लखीसराय, मई 25 -- चानन, निज संवाददाता। चानन पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किए गए पुलिसिया कार्रवाई में चुरामन बीघा निवासी जय प्रकाश चौरसिया के पुत्र कृणाल राज उर्फ सुबोध चौरसिया को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। सुबोध चौरसिया इसके पहले भी दो बार शराब मामले में जेल जा चुका है। चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि कृणाल राज उर्फ सुबोध चौरसिया पर चानन थाना में 72/24 के तहत मारपीट व महिला के साथ बदसूलकी करने का मामला दर्ज है। 15 जून 2024 को सुबोध चौरसिया के द्वारा पड़ोसी के पुत्र के साथ मारपीट किया गया था। बीच बचाव करने गई मां के साथ ही अभद्र व्यवहार किया गया था। बतातें चलें कि इसके पहले चानन थाना कांड संख्या 52/21 एवं 147/21 मद्य निषेध एवं उत्पाद संबोधन अधिनियम के तहत दो बार जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार वे अवैध विदेशी...