विकासनगर, अगस्त 7 -- कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के आदतन अपराधी आदित्य त्यागी पुत्र दिवाकर त्यागी, निवासी सिनेमा गली विकासनगर को गुंडा एक्ट के तहत छह माह के लिए जिलाबदर किया है। जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर उसे डाकपत्थर बैराज के पास खोदरी बॉर्डर से जनपद सीमा के बाहर भेजा गया। कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार आरोपी पर लूट, चोरी और नशा तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे जिला बदर किया गया। आरोपी को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह छह माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करे, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...