अमरोहा, सितम्बर 18 -- ढवारसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव बुखारीपुर में जाहरवीर बाबा के मठ पर बुधवार को छड़ी मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती का मुकाबला क्षेत्र के गांव भैसरी निवासी पहलवान आथिस भाटी व गांव दौरारा के दानिश के बीच हुआ। जिसमें आथिस भाटी ने दानिश को पराजित कर दिया। छड़ी मेले में बच्चों ने अपनी पसंद के खिलौने खरीदे। इस दौरान जागेश गिरी, कंचित गिरी, छोटे जाटव, रमभूल शर्मा, यादु गिरी, सोनू, राजगिर, मोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...