कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बच्चे अगर आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास के साथ बड़े हों, तो वे हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं। इसी सोच के साथ समग्र शिक्षा बिहार सरकार की ओर से आत्म-सम्मान आधारित जीवन कौशल कार्यक्रम की शुरुआत कटिहार जिले में की गई है। यह कार्यक्रम 18 सितम्बर 2025 से 24 मार्च 2026 तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पटना में शिक्षकों को खास प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कटिहार जिले के कई स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए। इसके बाद 18 से 29 सितम्बर तक जिले के हर प्रखंड के स्कूलों में नोडल शिक्षक को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मकसद है कि स्कूलों में पढ़ने वाले किशोर और किशोरियों को आत्म-सम्मान, आत्मविश्वास और जीवन से जुड़ी उपयोगी बातें सिखाई जा सकें। प्रशिक्षण में चित्र कथा (कॉमिक वीडियो) ...