साहिबगंज, अक्टूबर 7 -- साहिबगंज। भाजपा के जिला कार्यालय में मंगलवार को आत्म भारत निर्भर को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आत्म निर्भर स्वदेशी अभियान के जिला संयोजक कुसुमाकर तिवारी की अध्यक्षता में उक्त बैठक की गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत और स्वदेशी अभियान के प्रति देश के हर वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है उसी प्रकार जिला में भी पूरे जोर शोर से स्वदेशी वस्तु और आत्म निर्भर भारत के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वदेशी अभियान चलाने पर चर्चा की गई। जिला संयोजक कुसुमाकर तिवारी ने जनता से अपील किया है कि किस प्रकार से आज देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। निश्चित ही हम सभी को स्वदेशी वस्तु का प्रयोग करना चाहिए एवं आत्म भारत निर्भर के प्रति लोगों को अधिक से अधिक देश में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग करने की बातें कहीं।...