मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- पड़री,हिन्दुस्तान संवाद । पहाड़ी विकास खंड के पड़री स्थित ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत महिला सम्मेलन का आयोजन मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्या के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्य व विशिष्ट अतिथि महिला मोर्चा अध्यक्ष आभा सिंह पटेल रही। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता बनाने पर बल दिया। कहा कि महिलाओं को हर कार्यक्रम में आगे आकर भाग लेना चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रत्येक महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो और समाज के...