बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- आत्मा के एटीएम और बीटीएम गये हड़ताल पर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता । जिला कृषि विभाग की महत्वपूर्ण इकाई आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये हैं। डीएम आरिफ अहसन को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला आत्मा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमलोगों से सभी तरह का काम लिया जाता है। इसके बावजूद हमलोगों के साथ सरकारी स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है। किसान सलाहकार तक का वेतन सरकार ने बढ़ा दिया। लेकिन, हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम ) एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक (एट...