चाईबासा, अप्रैल 25 -- चाईबासा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार की शाम को पोस्ट ऑफिस चौक प्पर किया गया। यह आयोजन पहलगाम में शहीद हुए हिंदू नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु समर्पित था। कार्यक्रम की शुरुआत एक वृक्षारोपण से की गई, जिसमें एक वृक्ष शहीदों की स्मृति में समर्पित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह ने भगवान श्रीराम क मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र एवं धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश खिरवाल (लड्डू) , बजरंग दल के मुख्य संरक्षक राजेश खंडेलवाल , विकास आनंद , रवि शर्मा , महासचिव अंकित साह, शुभम साव , हिमांशु पासवाण एवं अभिषेक ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही दुर्गा वाहिनी ललिता साहू, सरिता देवी, पूजा देवी, प्रति...