साहिबगंज, जुलाई 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि विभाग के तहत आत्मा कार्यालय आज गुरुवार को अपराह्न 11:00 बजे तक बंद पाया गया। कार्यालय में ताला लटका हुआ था। ताला बंद रहने से किसान वैरन लौट गए। मालूम हो कि आत्मा कार्यालय में एक बीटीएम एवं दो एटीएम पदस्थापित हैं। अपौल पंचायत के किसान शंभू मारिक, गड़गांवा के किसान रमेश सिंह एवं मरचो के नंद किशोर सिंह ने बताया कि गुरुवार को 11:00 बजे आत्मा कार्यालय बंद था। हमलोग मकई का बीज लेने आए थे। इस संबंध में आत्मा के बीटीएम अनुपम हांसदा ने बताया कि वे रास्ते में हैं। जल्द कार्यालय पहुंच रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...