गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर। एम्स के मनोचिकित्सा विभाग में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह (10 से 16 सितम्बर) के तहत आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। कार्यशाला में 'आत्महत्या पर दृष्टिकोण बदलना विषय पर छात्रों को अहम जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में आत्महत्या की गंभीर समस्या तथा उसके रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस मौके पर टेली-मानस के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। अंत में सभी छात्र आत्महत्या के विरुद्ध शपथ भी लेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन एम्स के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. डॉ. हेमंत कुमार करेंगे। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता मौजूद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...