चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। कोल्हान विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष लालती तिर्की ने बताया कि आज आत्महत्या रोकथाम और हस्तक्षेप पर काम करने की जरूरत है, ताकि आत्महत्या को रोकने में मदद मिले। आत्महत्या की रोकथाम में शैक्षणिक समुदाय में जागरूकता पर ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। इस क्षेत्र में परामर्शदाता और मनोवैज्ञानिक को की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। मनोविज्ञान के विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र रजक ने बच्चों को जानकारी दी कि जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे व्यर्थ न किया जाए। क्योंकि आत्महत्या केवल एक व्यक्तिगत दुखद घटना नहीं है, बल्कि यह पूरे परिवार, समाज और राष्ट्र को प्रभावित करती है। तथा इन्होंने आत्महत्या होने से पूर्व ...