सहारनपुर, सितम्बर 11 -- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के निर्देश व नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ के मार्गदर्शन में गुरुनानक इंटर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व आत्महत्या जैसी घटनाओं की रोकथाम रहा। मनोचिकित्सकीय कार्यकर्ता अंशिका सिंह ने अवसाद, डिप्रेशन व आत्महत्या के लक्षणों पर प्रकाश डाला और बताया कि इन लक्षणों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। कार्यशाला में बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला अस्पताल के मन-कक्ष में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संपर्क किया जा सकता है। साथ ही टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 व 1800-891-4416 पर 24 घंटे निःशुल्क परामर्श उप...