पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर। शहर के बेलवाटिका मोहल्ले में शनिवार की शाम में महिला की आत्महत्या मामले में तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि महिला के परिजनों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए पति चंदन कुमार चंद्रवंशी, ससुर बबलू चन्द्रवंशी एवं सास को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। मृतका के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...