मुजफ्फर नगर, मई 2 -- अनस आत्महत्या प्रकरण में शहर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पलिा आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की मदीना कालोनी निवासी 21 वर्षीय अनस ने 30 अप्रैल को आत्महत्या से कर ली थी। आत्महत्या से पहले अनस ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमे उसने तीन युवकों पर रिश्ता तुडवाने का आरोप लगाया था। शहर कोतवाली कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि अनस की पिता की तहरीर पर मदीना कालोनी निवासी शराफत, नौशाद व दिलशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...