नोएडा, जून 6 -- युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या की थी महिला मित्र पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा दनकौर, संवाददाता। खेरली नहर में फैक्टरी कर्मी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने ढाई महीने के बाद मुकदमा दर्ज किया। मृतक की महिला मित्र पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। सिकंदराबाद की रहने वाली महिला नीलम रानी का कहना है कि उनका बेटा सचिन कासना स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करता था। वहां उसकी दोस्ती संभल की रहने वाली युवती रूबी से हो गई। कुछ दिन तक दोनों की खूब बातचीत हुई। इसके बाद युवती ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनके बेटे सचिन ने 21 मार्च को नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से ही पीड़ित आरोपी युवती के विरुद्ध केस दर्ज कराने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रही थ...