विकासनगर, दिसम्बर 26 -- पिछले सोमवार रात को एक व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें उसने सात लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों के मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...