फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेवानिवृत डीजीपी के गुरुग्राम स्थित कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत मामले जीआरपी थाना की पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। गौरतलब है कि डबुआ कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय सुरेश सिंह की ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 19 अप्रैल को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वह सेवानिवृत डीजीपी शील मधुर के गुरूग्राम कार्यालय में कार्यरत थे। वह ब्लैक बेल्ट होने के साथ जूडो का अच्छा खिलाड़ी थे। उनकी एक युवती से मोबाइल फोन पर बात होती रहती थी। मृतक की मां उर्मिला देवी ने राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) को दी शिकायत में बताया है कि 18 अप्रैल को डबुआ कॉलोनी निवासी राजेश, सुशील, रिषभ, ऋषि आदि ने उनके परिवार पर हमला कर दिया और पूर...