फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- कंपिल। पुलिस की टीम ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर मुकदमे के नामजद आरोपित शाहजहांपुर जिले के एक गांव के रहने वाले शैतान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 12 मई को घटना हुयी थी। इसमें पुलिस से शिकायत की गयी थी कि उसके पुत्र ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश 6 जुलाई को दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसमें जांच की और आरोपित शैतान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पुलिस ने पूछताद की। थानाध्यक्ष नितिन चौधरी ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...