अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या संवाददता। इनायतनगर थाना क्षेत्र के देवनपारा हरिनाथपुर निवासी सूर्यनायक दूबे के चर्चित आत्महत्या मामले में सत्र न्यायधीश रणंजय कुमार वर्मा की अदालत ने मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी राजेंद्र प्रसाद तिवारी की जमानत मंजूर कर ली। एक लाख रूपये के व्यक्तिगत बंध पत्र और इतनी ही धनराशि के दो जमानत दाखिल करने पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। प्रकरण में तत्कालनीन थाना प्रभारी पर आरोप के कारण मामला चर्चित हुआ था। आरोपी के अधिवक्ता वाईवी मिश्र ने बताया कि मामला बकाया रूपये के भुगतान से जुड़ा था। मृतक के बेटे की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई थी और बिसरा की रिपोर्ट भी नहीं आई। जाँच के लिए अब बिसरा भेजवाया गया। अदालत ने जमानत मंजूर की है। ---------

हिंदी ...