जौनपुर, जून 23 -- जफराबाद। क्षेत्र के नगर पंचायत कजगांव के जेठपुरा मोहल्ला निवासी एक मानसिक रोग से ग्रस्त युवक आत्महत्या की नियत से रविवार को कुएं में कूद गया। कुएं में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर युवक को कुएं से बाहर निकलवाया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवाया। मोहल्ला निवासी सरफराज अहमद पुत्र मोहम्मद इलियास मानसिक रोग से ग्रस्त है। उसका उपचार चल रहा है। बताया जाता है किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया। उसी समय वह पास स्थित कुएं में आत्महत्या की नियत से छलांग लगा दिया। संयोग अच्छा था कि वह बच गया। हालांकि वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...