रामपुर, नवम्बर 13 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के पिता व रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की मौत के मामले में शहर कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है। अभी तक पुलिस की विवेचना में मामला आत्महत्या का निकल कर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि प्राप्त हुए सुसाइड नोट में भी हत्या जैसी कोई बात नहीं लिखी गई है। सीसीटीवी कैमरों में भी वह अकेले जाते दिखाई दे रहे है। हालाकिं,सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अनुरार्ग ंसह ने बताया कि सुसाइड नोट में हत्या जैसी बात का कहीं जिक्र नहीं है। मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है। यह है प्रकरण::: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पुराना गंज मंडल के नगर उपाध्यक्ष शाह फैसल रहीम ने आरोप था कि उनके पिता का एक करोड़ आठ हजार रूपए को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इन रूपए के कारण वह लोग रंजिश र...