आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़। दीदारगंज थाना की पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में सूदखोर को गिरफ्तार किया है। शिवआसरे ने सूदखोर से तंग आकर फांसी लगा कर जान दे दी थी। शिवआसरे के भाई ने आरोप लगाया था कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई गांव निवासी मधुकर मिश्रा कुशलगांव बाजार में मेडिकल स्टोर चलाता है। वह अवैध तरीके सेअधिक ब्याज पर पैसा बाटता है। शिवआसरे को अपने झांसे में लेकर ब्लैंक चेक पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिया था। भाई से कुल मिला कर 20 लाख रुपये ले लिया था। रुपये मांगने पर फर्जी मुकदमा में फंसाने की धमकी दे रहा था। पूर्व में लिए ब्लैंक चेक पर अधिक रुपये डाल कर वसूली की धमकी दे रहा था। जिससे तंग आकर शिवआसरे ने 26 मई को फांसी लगा कर जान दे दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि...