हापुड़, जून 2 -- कोतवाली क्षेत्र में ग्राम दादरी के पास जा रही रेलवे लाइन पर एक किशोरी आत्महत्या करने के लिए पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 पर काॅल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। बताया गया कि घर में किसी बाद को लेकर विवाद होने पर वह यहां आ गई थी। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को एक किशोर दादरी गांव के पास रेलवे लाइन पर पहुंची। बताया गया कि वह ट्रेन का इंतजार करने लगी। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दो डायर 112 की गाड़ी आनन फानन में मौके पर पहुंची और किशोरी से जानकारी की। इसकी बीच साइलो प्रथम चौकी प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किशोरी को अपने साथ ले गए। किशोरी से बातचीत कर परिजन को सूचना दी। सूचना पर परिजन तुर...