अलीगढ़, सितम्बर 16 -- विजयगढ़, संवाददाता। थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव नगला तुला में सोमवार को एक लड़की आत्महत्या करने के उद्देश्य से मोबाइल के टावर पर चढ़ गई, जिसे देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घंटे मशक्कत करने के बाद लड़की को टावर से उताकर उसके घर पहुंचाया। लड़की टावर पर क्यों चढ़ी, अभी इस बात का पता नहीं चल सका है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की सोमवार की सुबह गंभीरा माता के दर्शन करने गई थी। इसके बाद मोबाइल फोन पर किसी से बात करते हुए वापस गांव लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में नगला तुला गांव के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। टावर पर चढ़ने के बाद भी वह किसी से मोबाइल पर बात करते हुए आत्महत्या करने की बात कहने लगी। लड़की को टावर पर चढ़ा देखकर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटन...