बगहा, फरवरी 7 -- चौतरवा, एसं.। चौतरवा के आरबीएल बैंक के बैंककर्मी आत्महत्या मामले में आधा दर्जन नामजद व अन्य पर चौतरवा थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। उक्त एफआईआर निजी बैंककर्मी के पिता के आवेदन पर दर्ज की गई है। जिसमे निजी बैंक के ही आधा दर्जन अधिकारियों को नामजद किया गया है। दर्ज एफआईआर में मृतक उज्ज्वल के पिता ने बताया की बैंक के अधिकारी भानु सर (भीजिलेन्स) अविनाश कुमार सिंह (एएम) अमरेश तिवारी (बीएम) नरेश कुमार (बीएम) प्रिंस कुमार (एबीएम) हेमंत कुमार (आरएम) व अन्य के द्वारा गलत एवं अवैधानिक दबाव एवं परेशान करने तथा गलत रूप से आरोपित करने के कारण ही उनका एकलौता पुत्र फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। वही दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद से ही बैंक के अधिकारी बैंक छोड़ फरार हो गये है और बैंक में दो दिनों से ताला लटका हुआ है। जिसका नतीजा है ...