दरभंगा, सितम्बर 17 -- बिरौल। प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत योग प्रशिक्षक लालटुन पासवान ने मंगलवार को की। उन्होंने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना, दरभंगा के तत्वाधान में जिले के सभी प्लस टू विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी शुरुआत सुपौल बाजार के प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय कहुआ एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी से की गयी है। यह प्रशिक्षण तीनों विद्यालयों में 24 दिनों तक चलेगा। इसके बाद अन्य विद्यालयों में भी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्शल आर्ट्स (कराटे) का प्रशिक्षण दे रहा है ताकि समय पड़ने पर बलिका अपने सम्मान...