नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। भाजपा जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की। इस दौरान स्वदेशी उत्पादों को बेचने और खरीदने पर जोर दिया गया। प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आत्मनिर्भरता पर विशेष जोर दे रही है। भारत को और मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादकों और वस्तुओं का उपयोग करने के लिए देश के लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करें। वहीं जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को गांव, शहर और नगर में जाकर स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार- प्रसार में लगना है। दुकानदारों से संपर्क कर स्वदेशी उत...