फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद, भाजयुमो महानगर इकाई द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को जिला कार्यालय पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत युवा हैं, जो न केवल राजनीति की रीढ़ हैं बल्कि दिशा बदलने की क्षमता भी रखते हैं। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन ने शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। अब युवा नौकरी की तलाश में नहीं, बल्कि दूसरों को नौकरी देने का हौंसला रखते हैं। भाजपा सरकार ने युवाओं के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है, जबकि पिछली सरकारों में युवाओं को नौकरी पाने के लिए धांधली और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब भर्ती प्रक्र...