कोटद्वार, सितम्बर 28 -- कोटद्वार भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रबुद्ध संवाद आयोजित किया गया। इस दौरान नागरिकों से देश को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वदेशी एवं स्थानीय स्तर पर तैयार किए जा रहे उत्पादों का प्रयोग करने के लिए आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया गया। रविवार को व्यापार मंडल के सभागार में आयोजित प्रबुद्ध संवाद का उद्घाटन मुख्य वक्ता लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने आम नागरिकों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को राष्ट्रीय कर्तव्य कह...