संभल, सितम्बर 28 -- श्रीमती मनोरमा राघव आदर्श इंटर कालेज पंवासा में रविवार को मंडल की कार्यसमिति शक्ति केंद्र संयोजक की बैठक का आयोजन किया गया। महामंत्री संतोष यादव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने की व्यापारियों, किसानों, मजदूर व छोटे वर्ग का ध्यान रखते हुए जीएसटी घटाने का निर्णय लिया है। जिससे आम आदमी को सहूलियत मिलेगी। इस दौरान सौरभ गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष गंगाराम सैनी, मंडल महामंत्री डॉ. संतोष यादव, डॉ. महेश प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष अनुपम मिश्रा, कुलदीप सैनी, उधयपाल यादव, प्रेमपाल यादव, हरद्वारी लाल, डॉ. विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...