फतेहपुर, मार्च 7 -- फतेहपुर,संवाददाता। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय में वृद्धि के लिए ग्रामोद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय विपणन विकास सहायता कार्यक्रम से जागरूक किया गया। घरेलू रोजगारों की जानकारी देकर निशुल्क प्रशिक्षण और उपकरण के अलावा लाभ की जानकारी दी। ब्लॉक ऐरायां में एक दिवसीय विपणन विकास सहायता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका ब्लॉक प्रमुख अनुज प्रताप द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर बनाने के के लिए दोना पत्तल मशीन, पापकार्न मेकिंग मशीन, मधुमक्खी पालन जैसे घरेलू उद्योग हेतु प्रशिक्षण के साथ निःशुल्क मशीन उपकरण उपलब्ध कराया जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं युवतियां अपनी आय बढ़ाने के साथ आत्मनिर्भर बन सके। वरिष्ठ प्रबंधक जिला ग्रामोद्योग अजय कुमार सिंह ने मौजूद...