आगरा, अक्टूबर 15 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के छात्रों ने सीखते हुए व्यवसाय करने की कला का प्रदर्शन किया। सेठ पद्मचंद जैन प्रबंधन संस्थान में बुधवार को अर्न वाइल यू लर्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने विभिन्न बिजनेस आइडिया प्रस्तुत कर उसके माध्यम से सफल होने के रास्ते दिखाए। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. आशु रानी, निदेशक डॉ. बृजेश रावत ने सभी छात्रों की सराहना की। कुलपति प्रो. रानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान और व्यवसायिक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करते हैं, जो भविष्य में उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। वहीं प्रो. रावत ने कहा कि अर्न वाइल यू लर्न ऐसा मंच है जो युवाओं में नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करता है। सफलता उसी को मिलती है जो अपने विचारों को कर्म में...