देहरादून, फरवरी 20 -- देहरादून। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने विधानसभा में पेश बजट को उत्तराखंड के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि और सामाजिक न्याय का सशक्त दस्तावेज बी है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए निशंक ने कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए यह बजट कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंरचना, पर्यटन और आयुष जैसे क्षेत्रों को मजबूत आधार देगा। यह 'डबल इंजन' सरकार के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है, जो देवभूमि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। निशंक ने कहा कि राज्य की संस्कृति, धरोहर और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करते हुए, हमें रा...