बगहा, जुलाई 15 -- बेतिया बगहा, बेप्र/हसं। आत्मनर्भिर भारत का संकल्प धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। पहलगाम में हुये आतंकवादी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में पाकस्तिान के कई स्थलों को ध्वस्त किया गया। उधर से भेजे जाने वाले ड्रोन को भी नष्ट किया गया। इन सबमें स्वदेशी हथियारों का प्रयोग किया गया। यह है मोदीजी के नेतृत्व वाला नया भारत। उक्त बातें केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहीं। वे मंगलवार को वाल्मीकिनगर के कंवेंशन सेंटर में बगहा पुलिस जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का विकास हुआ है। शहर से लेकर गांव तक में यह दिखाई दे रहा है। एक-एक व्यक्ति तक योजनाएं पहुंची हैं। उन्होंने 18 जुलाई को मोतिहारी में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में लाखों की सं...