बुलंदशहर, सितम्बर 3 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में पुलिस कार्यालय के सामने आत्मदाह के लिए जाती महिला को पुलिसकर्मियों ने कालाआम चौक के पास पकड़ लिया। महिला पर मारपीट के मामले में एक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने का आरोप है। महिला को जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के भिंड़ौर निवासी महिला कमलेश पत्नी नरेन्द्र सिंह और चतर सिंह दोनों पड़ाेसी हैं। दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। 11 अगस्त को दोनों पक्षों में बीच मारपीट हुई, दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। एएसपी का कहना है कि विनोद का भाई राकेश उत्तर प्र...