गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित पार्क में दिल्ली निवासी महिला द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्मदाह करने के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित पार्क में सात नवंबर को दिल्ली निवासी महिला कोमल ने अपने प्रेमी विपिन निवासी विकास कुंज की मौजूदगी में पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगा ली थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। 12 नवंबर को अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विपिन को दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित बलराम नगर गेट के पास से गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...