हाथरस, नवम्बर 16 -- हाथरस। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सूर्य विश्वविद्यालय के आनंदपुरी कॉलोनी स्थित सेवा केंद्र द्वारा इंदिरा नगर कॉलोनी गीता पाठशाला पर शिव ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। सुबह बीके शांता बहन के नेतृत्व में एक समूह ब्रह्माकुमारी कुमारियों का इंदिरा नगर कॉलोनी पहुंचा। वहां पर ओम निवास पर शिव ध्वज लहराया गया। इस मौके पर बीके शांता बहन ने कहा कि सतयुग में हर घर मंदिर होता है क्योंकि देव आत्माएं पवित्र होते हैं। सतयुग त्रेता में शरीर निरोगी होते हैं। आत्मा गुणों से संपन्न होती है। घर ग्रस्त को पवित्र बनाने के लिए और सबके बीच में रहकर की अपना जीवन कमल पुष्प सामान बनाने के लिए गीता पाठशालाएं संगठन की ओर से चलाई जाती हैं। घर-घर में कल क्लेश दुख है। शांति परेशानी को दूर करने के लिए परमपिता परमात्मा सत्य ईश्वर ज्ञान देकर सत्य गीता ज्ञान ...