गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में कृतकार्य रेलवे अधिकारी अखिलेश चन्द्र अस्थाना की औपन्यासिक आत्मकथा 'पीपल का बीज का लोकार्पण शुक्रवार को गोलघर स्थित रॉयल रेजीडेंसी के सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य सीपी चन्द ने कहा कि कृति के लेखक अखिलेश चन्द्र अस्थाना का कौटुंबिक कुनबा स्वयं एक छायादार वृहद पीपल के विशाल वृक्ष के समान हैं, जिसका प्रमाण 'पीपल का बीज नामक यह आत्मकथा दे रही है। अध्यक्षीय उद्बोधन में ड्रग कंट्रोल आफिसर राजेश नन्दन ने कहा कि 'पीपल का बीज एक प्रशस्त और पठनीय आत्मकथात्मक उपन्यास है जिसमें लेखक की जीवन-यात्रा का विविधवर्णी चित्र उकेरा गया है। वहीं प्रो. रामदरश राय ने कहा कि आत्मकथा प्रिय-अप्रिय, सुखद-दुखद घटनावृत्तों का प्रामाणिक आख्यान होती है। पूर्वां...