फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- नवाबगंज, संवाददाता। पुलिस की टीम ने आतिशबाजी से भरे तीन कार्टून के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। वह त्योहार पर पटाखों की दुकान लगाता है। आतिशबाजी का स्टाक कर रहे थे। थाने के प्रभारी निरीक्षक अवध नरायन पांडेय ने बताया कि पंचम वाली गली निवासी विमलेश कुमार को तीन कार्टून आतिशबाजी के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्टून में आतिशबाजी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में इसने जानकारी की है कि दीपावली के त्योहार पर पटाखों की दुकान लगाते हैँ इसलिए अभी से माल लाकर स्टाक कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...