सिमडेगा, जनवरी 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय और प्रखंडो में नववर्ष के मौके पर लोगो का उत्साह चरम पर रहा। नए साल के स्वागत की तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरू कर दी गई थी। 31 दिसम्बर की रात्रि लोग बेताबी से घड़ी की दोनो सुइयों के बारह के करीब आने की प्रतीक्षा करते रहे। बारह बजने के साथ ही वातावरण आतिशबाजी से गूंज उठा। बम पटाखों की आवाज के साथ लोगो ने अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं मोबाईलो वाटस एप्‍प से भी शुभकामना संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हो गया। एक जनवरी को पर्यटन स्थलों में लोगो की काफी भीड़ उमड़ी। शहर के सबसे नजदीकी पर्यटन स्थल केलाघाघ में काफी संख्या में पहुंचे लोगो ने वनभोज का आयोजन कर नए साल का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...