रामपुर, अक्टूबर 21 -- मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण सूरज की तपिश मद्धम होने लगी है, जिससे ओजोन लेयर पर जमी हानिकारक गैस आपस में रिएक्ट नहीं कर पा रही हैं, नतीजतन हवा पहले ही जहरीली होने लगी थी, अब दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने मंडल की आबोहवा को और बिगाड़ दिया है। सांसों के लिए हवा बेहद नुकसानदेय हो गई है। मंडल में मुरादाबाद जनपद की आबोहवा सबसे ज्यादा खराब है। मंडल के जनपदों की हवा में पहली बार सुधार तब दिखा था, जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था। उस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से भी नीचे आ गया था। लेकिन, बाद में फिर वही पुराना हाल हो गया। दिवाली से पहले यानी 18 और 19 अक्तूबर की बात करें तो मंडल की वायुगुणवत्ता का सूचकांक 100-150 था, जो बहुत अच्छा नहीं तो बहुत खराब भी नहीं था लेकिन, दिवाली के बाद यानी 20 अक्तूबर की रात में हुई आति...