बगहा, अक्टूबर 21 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। दीपावली की रात सोमवार से लेकर मंगलवार की सुबह तक जिले के विभिन्न इलाकों से आतिशबाजी के दौरान तीन दर्जन से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हो गए। झुलसे तीन दर्जन से अधिक मरीजों की चिकित्सा जीएमसीएच अस्पताल में हुई । अधिकांश मरीज हल्के से मध्यम स्तर के झुलसे हुए थे। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टरी डॉ देवकांत मिश्रा ने बताया की रातभर इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सा व्यवस्था को सुचारु रखा ज्ञ था । चिकित्सकों की विशेष ड्यूटी थी । इस दौरान बर्न मरीजों के अलावे मारपीट, रोड एक्सीडेंट से संबंधित करीब 75 मरीजों का इलाज जीएमसीएच के ओटी में किया गया । उन्होंने बताया कि बर्न मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में पहले से समुचित व्यवस्था की गई थी। सी ब्लॉक के पांचवें तल पर 12 बेड का विशेष बर्न वार्ड तैयार किया गया है। जहां प्रशि...