नोएडा, अक्टूबर 3 -- ग्रेटर नोएडा। शहर में आयोजित रामलीला मंचन का बुधवार को समापन हुआ। आखिरी दिन भारी संख्या में लोग रामलीला मंचन को देखने पहुंचे। साइट 4 और गौर सिटी सहित अन्य जगहों पर शुक्रवार को रामलीला मंचन में रावण वध होने के बाद राम के राज्याभिषेक का सुंदर मंचन किया गया। साथ ही विभीषण का राज्याभिषेक, भरत मिलाप आदि का मंचन किया गया। राम का राज्याभिषेक होने पर सभी लोगों ने खुशियां मनाएई और एक दूसरे को बधाई दी। वहीं भरत मिलाप को देख लोगों की आंखें नम हो गई। अंतिम दिन रामलीला का मैदान जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। साइट 4 के सेंट्रल पार्क में श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में अंतिम दिन भारी संख्या में लोग पहुंचे। कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि रामलीला मंचन में रावण वध के बाद श्रीराम अयोध्या जाने के लिए व्याक...