बदायूं, अक्टूबर 19 -- दीपावली को लेकर बाजार गुलजार है और आतिशबाजी की भी जमकर खरीददारी है। आतिशबाजी की दुकानें सज गई हैं धनतेरस के पर्व पर पहले दिन जमकर खरीददारी है। मगर बिक्री के आगे दुकानदार नियम-कानून को भूल गए। पटाखा बाजारों में नियम दरकिनार कर दिये गये और दुकानें लगाकर जमकर बिक्री हुई है। दुकानदारों की लापरवाही पर अफसरों ने भी गौर नहीं किया है। हालांकि आतिशबाजी का व्यापार अच्छा हुआ है। शनिवार को धनतेरस पर्व से आतिशबाजी का बाजार शुरू हो गया है। शहर के पटाखा बाजार के अलावा गांव देहात के करीब 19 स्थानों पर पटाखा बाजार लगाया गया है। शहर व देहात की 19 बाजारों में करीब 400 दुकानें लगाई गई हैं। जिन पर पहले दिन ही हल्की दुकानदारी के बाद भी करीब चार से पांच करोड़ रुपये का व्यापार रहा है। पटाखा बाजार में दीपावली को लेकर लोगों ने जमकर खरीददारी क...