बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने टीम के साथ आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों पर फायर उपकरण कम पाए गए। उन्हें तत्काल मानकों के अनुरूप लगवाया गया। दुकानों पर रेत-मिट्टी के ड्रम रखाए गए। बिजली के उपकरणों को भी देखा गया। दुकानों के बाहर कटआउट लगवाए गए, ताकि कोई घटना होने पर बाहर से ही बिजली बंद कराई जा सके। लाइसेंस नवीनीकरण की लगाई गुहार दीवाली के लिए आतिशबाजी की थोक दुकानों पर बिक्री शुरू हो चुकी है। उसके बाद भी कुछ कारोबारी लाइसेंस नवीनीकरण के लिए भाग रहे हैं। आंवला निवासी कदीर अहमद ने डीएम को पत्र देकर नवीनीकरण नहीं होने की शिकायत की है। कदीर ने बताया कि मैं वर्ष 2011 से आतिशबाजी का लाइसेंस धारक हूं। इस बार नवीनीकरण के लिए आवेदन किया। एसएसपी, सीएफओ, एसडीएम, तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट मे...